बोकारो: झारखंड में लॉक डाउन की अवधि 31 जुलाई तक एकबार फिर बढ़ा दी गई है। बोकारो से अन्य प्रदेशों में बसों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है। महज चंद दिनों पूर्व डीटीओ बोकारो ने बिहार जाने वाली पांच बसों को जब्त किया खा। इसके बाद भी बसों की परिचालन शुरू होने की शिकायत लगातार मिलती रही। इसके बाद डीटीओ सन्तोष गर्ग एवं सीसीआर सह यातायात डीएसपी शत्रुघ्न रजक पुलिस बलों के साथ नया मोड स्थित बस स्टैंड पहुंचे तथा स्टैंड की सभी रास्ते को सील करने का निर्देश जारी किया। डीटीओ गर्ग ने बताया कि किसी भी कीमत पर बसों का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा।