लखीसराय : जिले में लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी रोकने एवं दरों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने जिला अंतर्गत विभिन्न दुकानों में छापेमारी की.

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आम नागरिकों को किसी प्रकार से खाद्यान्न की दिक्कत न हो एवं खाद्यान्न सामग्री की दरों को हर हाल में नियंत्रित रखें. इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर सुसंगत धारा के मुताबिक कठोर कार्रवाई होगी.

राकेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट