दिव्यांशु रमन, मोतिहारी
मोतिहारी: अरेराज नगर पंचायत वार्ड संख्या एक से एक कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से पुलिस प्रशासन पूर्णरूपेण अलर्ट हो गया है। लॉक डाउन में दी जाने वाली सारी छुट पर पानी फिर गया है। पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गये हैं। उक्त कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने वाले अन्य संभावित लोगों की खोज की जा रही है। उनका भी सैम्पल जांच में भेजा जायेगा। सम्पूर्ण अरेराज नगर पंचायत कंटैमेन्ट जोन में बदल गया है। अरेराज नगर पंचायत के पांच किलोमीटर की सीमा बैरेकेटिंग करके पूरी तरह सील कर दी गईं है। केवल दवा दुकानें ही खुलेंगी। अब तक वाहनों के निर्गत पास पर भी तत्काल प्रभाव से ग्रहण लग गया है एवं रद्द माने जा रहे हैं। अब अति आवश्यक सामानों की ही होम डिलिवरी की जायेगी। जिसकी व्यवस्था नगर प्रशासन द्वारा की जाएगी। फल और सब्जी बाजार भी अगले आदेश तक अस्थायी तौर पर बंद रहेंगे। अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी एवं प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।
डीएसपी ज्योति प्रकाश एवं अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे नगर पंचायत को सील कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है। सरकार के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता अपने अपने घरों में रहे एवं लॉक डाउन का पालन करे तथा सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखे। पहले जान है फिर जहान है। किसी को भी अनावश्यक परेशान होने की जरूरत नहीं है। अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि घर घर सर्वे करके पूरे नगर पंचायत में विशेष अभियान चलाकर उक्त कोरोना संक्रमित मरीज से मिले लोगों की जानकारी ली जाएगी तथा इस भयंकर त्रासदी को मिटाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमारी टीम पूरी तरह अलर्ट होकर कार्य कर रही है।
अरेराज के अनुमण्डल अस्पताल के डॉ राहुल कुमार ने बताया कि हम लोग भी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। गांव गांव में जाकर स्क्रीनिंग एवं नये बाहर से आये लोगो की भी वृहत जांच पड़ताल की जा रही है। इससे बचने के लिए उपाय सुझाये जा रहे हैं। हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है।