PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोरदार खुशी देखने को मिली। साथ ही स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ पटना एयरपोर्ट पर उमड़ी। बता दें कि, आदित्य ठाकरे पटना एयरपोर्ट से सीधे 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
यह भी बता दें कि, शिवसेना नेता सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी आदित्य ठाकरे के साथ साथ पटना पहुंचे हैं. आदित्य ठाकरे के पटना आगमन को लेकर सियासत में हलचल शुरू हो गई है. उनके आगमन से पहले ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, यह भी बात सामने आई थी कि आगे की रणनीति को लेकर चर्चाएं की जाएगी.
वहीं, तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे की मुलाकात को लेकर हम के राष्ट्रिय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा था कि, आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की मुलाकात निःसंदेश देश की राजनीति में एक नया आयाम साबित होगा. ये दोनों युवा हैं और नयी पीढ़ी और नई सोच के नेता हैं. अगर ये दोनों मिल रहे हैं तो इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे। साथ ही कहा कि, इन दोनों की मुलाकात राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा समीकरण बन कर आएगा जो निःसंदेश केंद्र सरकार की नींद उड़ा देगी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट