PATNA : बिहार की सियासत में आज पूरे दिन हलचल मची रही. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के आगमन को लेकर लगातार सियासत में हलचल मची रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने प्रतिनिधिमंडल के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया. वहीं, साथ में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.
बता दें कि, पटना एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे का भव्य स्वागत किया गया था. ढ़ोल-नगाड़े के साथ आदित्य ठाकरे का स्वागत किया गया. जिसके बाद वे सीधे राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंचे. वहीं, बातचीत के बाद दोनों मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि, तेजस्वी प्रसाद जी का कार्य बिहार में काफी अच्छा चल रहा है. उनकी तरक्की दिख रही है.
साथ ही कहा कि, उनके बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. राजनीतिक विषयों पर तो हमेशा चर्चा होती है लेकिन आज युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. दोनों परिवार के बीच संबंध अच्छे हो और यह दोस्ती ऐसे ही चलती रहेगी। वहीं, अब तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. अब देखने वाली बात होगी कि इस मुलाकात के बाद बिहार में विपक्ष के तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.
पटना से प्रीती दयाल की रिपोर्ट