PATNA : शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं, बातचीत के बाद दोनों मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि, तेजस्वी प्रसाद जी का कार्य बिहार में काफी अच्छा चल रहा है. उनकी तरक्की दिख रही है.
साथ ही कहा कि, उनके बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. राजनीतिक विषयों पर तो हमेशा चर्चा होती है लेकिन आज युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. दोनों परिवार के बीच संबंध अच्छे हो और यह दोस्ती ऐसे ही चलती रहेगी और दोनों लंबे रेस के घोड़े हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि, लोकतंत्र और संविधान बचाना सबसे बड़ी चुनौती है और हमें इसे बचाने के लिए हमसे जो भी बन पड़ेगा वह हम करेंगे.
बता दें कि, बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट किया जा रहा है. वहीं, उनके मुलाकात को लेकर भी यही कहा जा रहा था कि बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर ही दोनों के बीच बातचीत होगी. वहीं, आदित्य ठाकरे अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट