PATNA : अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सुधांशु कुमार ने शुक्रवार प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ,”पटना जिले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फेसलेस चालान’ की सुविधा का प्रवधान किया है.जिसे ऑटोमेटिक चालान भी कहते है। बता दें अप्रैल 2023 तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ,इसके बाद कोई भी गाड़ी अगर यातायात नियम का उल्लंघन करता है तो ऑटोमेटिक उनके मोबाइल पर चालान संबंधित जुर्माने की राशि और तिथि भेज दी जाएगी.
सुधांशु कुमार ने बताया की अब से यातायात के अधिकारी को मौके पर उपस्थित रहना जरूरी भी नहीं है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 4 बड़े शहर पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहार शरीफ में आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। इस उपकरण का उपयोग जल्द शुरू होगा और मैनुअल चलान की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
बता दें ई – चालान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उसी प्रकार अगर दुर्घटना घट जाती है तो स्थानीय अस्पताल ,थाना और डायल 112 को इसकी सूचना भी इसके द्वारा जल्द मिल जाएगी, यह प्रक्रिया भी इसके अंतर्गत आएगा।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट