PATNA : गलवान घाटी में वैशाली के शहीद जवान जय किशोर सिंह की प्रतिमा बनवाने मामले को लेकर शहीद के पिता के साथ पुलिस द्वारा मारपीट और गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जे.एस. गंगवार ने बताया कि, बिहार के डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया गया एडिशनल एसपी के साथ 3 दल घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं और पूरे मामले की जाँच करेंगे।
इस मामले को संज्ञान में लिया है और जो पुलिसकर्मी भी दोषी होंगे उनके ऊपर कारवाई होगी। कथित दुर्व्यवहार की घटना को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जाँच करने का निर्देश दिया है। इसमें अगर कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी दोषी पाया जायेगा तो उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
पटना से क्राइम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट