PATNA: बिहार पुलिस का लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्रवाई जारी है। इस मामले की जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार बताया है कि बीते 22 सितंबर को औरंगाबाद जिले के कुख्यात नक्सली 15 लाख का इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ मुरारजी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद मदनपुर थाना क्षेत्र के चक्र बंदा के करीब जमीन में दबा कर रखे गए एक लॉकर को पुलिस ने बरामद किया।
जिसमें 20 लाख रुपए बरामद हुए। वही 25 सितंबर को मदनपुर थाना में ही कांड दर्ज करते हुए 14 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद जिले की पुलिस ने कोबरा वाहिनी की एक टीम और एसएसपी औरंगाबाद और विशेष कार्य बल के द्वारा लगातार कार्रवाई की गई ।
नौ विभिन्न पुलिस की कार्रवाई में घेराबंदी करते हुए 25 सितंबर के बाद जो रिकवरी हुई है। उसमें एसएलआर के 1000 से ज्यादा उपकरण, दो 315 राइफल के 13 वोल्ट एसएलआर की पांच मैगजीन इन सास की 11 मैगजीन कुल मिलाकर पुलिस की घेराबंदी में इस अभियान में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई देखा गया है। एडीजी मुख्यालय ने साफ तौर पर कहा है कि नक्सलियों पर लगातार पुलिस की नकेल कसना जारी है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट