रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग, राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, 15 सुत्री समिति, उर्दू अकादमी एवं मदरसा शिक्षा बोर्ड के गठन के साथ उर्दू विद्यालयों का मर्जर निरस्त किया जाए. एदार ए शरीया झारखंड का प्रतिनिधि मंडल मंत्री आलमगीर आलम से मिला.
एदार ए शरीया झारखंड का राज्य को सशक्त बनाओ अभीयान के तेहत राज्य के काबीना मंत्री माननीय आलमगीर आलम से उन के आवास पर नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में एदार ए शरीया झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर मंत्री महोदय के सात सूत्री मांग पत्र दिया. प्रतिनिधि मंडल में मौलाना नसीमुद्दीन खान, हाजी सउद आलम, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, फारुक गद्दी, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना मुजीबुर रहमान, मौलाना वारिस जमाल, एसएम मोईन, शोएब अख्तर, मुफ्ती याकुब रजवी, नसीम अहमद, इकबाल अहमद, इसराईल अंसारी व अन्य लोग शामिल थे.
मंत्री महोदय को दिए गए मांग पत्र में राज्य अल्पसंख्यक आयोग, राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, उर्दू अकादमी, राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड एवं 15 सूत्री के गठन की मांग की गई है. इस के एलावा राज्य भर में सैकडों उर्दू स्कूलों को तथाकथित किए गए मर्जर को निरस्त करने, एमएसडीपी को सुचारू रूप से लागू करने, राज्य में हज बजट का प्रावधान करने एवं उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग की गई है. प्रतिनिधि मंडल की मांग को मंत्री महोदय ने गौर से सुना और यकीन दिलाया कि जल्द ही सारे बिंदुओं पर मुख्यमंत्री से बात कर समस्याओं का निदान किया जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट