द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती है. लाखों फैन्स यामी गौतम के दीवाने हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यामी एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. आपको बता दें कि अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द खुद अपने फैंस के साथ साझा किया है. यामी ने बताया कि उन्हें एक स्किन प्रॉब्लम है जिसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने लिखा कि ये समस्या उन्हें एडल्ट ऐज से है और हमेशा रहेगा.
दरअसल यामी को केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris) नाम की स्किन प्रॉब्लम है. इसमें व्यक्ति के शरीर में जगह-जगह छोटे-छोटे बम्पस (दानें) निकल आते हैं और कुछ-कुछ समय पर निकलते ही रहते हैं. इनमें काफी दर्द भी होता है और चाहे कुछ कर लें इनका कोई इलाज नहीं है. सिवाय इसके कि आपको इसके साथ जीना पड़ता है.

यामी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि आखिर वो किस बीमारी से जूझ रही हैं. यामी ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हैलो इंस्टा फैमिली, हाल ही में मैंने एक फोटोशूट किया और जब ये फोटोज मेरी स्किन कंडिशन केराटोसिस-पिलारिस को छिपाने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन में जाने वाली थीं, जो की एक नॉर्मल बात है, तो मैंने खुद से कहा- यामी, तुम इसे कुबूल क्यों नहीं कर लेती?

जो लोग इस बारे में नहीं जानते हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि ये एक स्किन कंडीशन है, जिसमें चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. मुझे लगता है ये उतने बुरे नहीं होते, जितना कि आपका दिमाग और आपकी पड़ोस वाली आंटी इसे बना देती हैं. मुझे ये प्रॉब्लम टीन एज में हुई थी और इसका कोई इलाज नहीं है. मैनें कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और अब आखिरकार इसे कुबूल करने की हिम्मत जुटा पाई हूं. मैं अपनी कमियों को दिल से कुबूल कर रही हूं.