द एचडी न्यूज डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ एप्स पर दिखाने का आरोप है
मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले का कहना है कि राज कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता है और हमारे पास उनके लिए खिलाफ पुख्ता सबूत है. इसलिए हमने उन्हें अरेस्ट किया. उन से घंटों पूछताछ की गई उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था. बताया गया कि क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई. पुलिस ने बताया कि राज के खिलाफ इसी साल फरवरी मे केस दर्ज किया गया था. उसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया.
दरअसल, ये कोई पहला मौका नहीं जब राज कुंद्रा विवादों में है, वह पहले भी कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. इससे पहले मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल किया है. हालांकि राज कुंद्रा ने इस मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, इसी साल फरवरी में सागरिका शोना सुमन नाम की एक मॉडन ने पॉर्न वीडियो मामले में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की मांग की थी. उसने बताया कि वह भी इस रैकेट का हिस्सा हैं. सागरिका ने यह आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने लॉकडाउन में एक वेब सीरीज बनाने का ऑफर दिया था. जिसके लिए ऑडिशन के तौर पर उनसे न्यूड वीडियो मांगी थी. सागरिका इससे इंकार कर दी और फोन काट दिया. इसके बाद उसने मामले का जिक्र किसी से नहीं किया लेकिन रॉकेट सामने आने के बाद मॉडल ने अपना अनुभव साझा करने का फैसला किया. जिससे उस पर जो बीती है वो दूसरी स्ट्रगलर लड़कियां उस से बच सकें हालांकि सागरिका का कहना है कि वह मामले की शिकायत पुलिस से नहीं करेगी लेकिन नाम सामने आने के बावजूद भी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाए.
बता दें कि इस पूरे मामले में 4 लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं आरोप है यह भी है कि हॉटशॉट नाम की एक ऐप अश्लील फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है. इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा ही बताए जा रहे हैं जबकि कुंद्रा ने इस बात को सिरे से नकार दिया है. राज कुंद्रा को 20 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा. फिलहाल राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.