PATNA :इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां आधी रात को बागेश्वर महाराज से अभिनेत्री अक्षरा सिंह मिलने पहुंची। वहीं मिलने के साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पास अर्जी लगाई। आपको बता दें कि कल ही पटना यह बात फ्रैंकिन एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के दौरान अक्षरा सिंह ने कही है। अक्षरा सिंह ने कहा है कि एक बार बाबा से मिलूंगी, तब बाबा के लिए श्रद्धा और ज्यादा बढ़ेगी।
लेकिन किसी को नहीं पता था कि अक्षरा सिंह इतनी जल्दी बाबा से मिलेंगी। वहीं बाबा बागेश्वर से मिलने अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ – साथ उनके पिता बिपिन सिंह भी मौजूद रहे है। साथ ही मौके पर अक्षरा सिंह ने बाबा को गाना गा के बाबा बागेश्वर को प्रसन्न किया। वहीं कल अक्षरा सिंह ने कहा था कि बाबा बागेश्वर हमारे बिहार की धरती पर आए हैं, मैं बाबा से मिलने कभी भी जा सकती हूं। ऐसे में अभिनेत्री बाबा से मिली।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट