बॉलीवुड : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक तरफ कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर मसीहा बने हुए हैं तो वहीं अपनी नई पेशकश के साथ दर्शकों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. उनके गानों को लेकर भी फैन्स काफी उत्साहित रहते हैं. अब हाल ही में सोनू सूद का नया गाना ‘साथ क्या निभाओगे’ रिलीज हुआ है. गाने को फराह खान ने डायरेक्ट किया है. इस गाने के वीडियो में आप सोनू सूद के साथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को देख सकते हैं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद की जा रहा है. हाल ही में इसका टीजर आया था जिसके बाद से ही सोनू सूद के फैंस उनके इस गाने को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से गाने की रिलीज होने की जानकारी दी है. उन्होंने गाने का छोटा क्लिप भी लिखा है. कैप्शन में लिखा- साथ क्या निभाओगे को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. देखें वीडियो…..

हालांकि, गाना ‘साथ क्या निभाओगे’ 90 के दशक का मशहूर गाना है जिसे रीक्रिएट किया गया है. इसे अल्ताफ राजा के साथ टोनी कक्कड़ ने गाया है. इसके गीतकार और संगीतकार टोनी कक्कड़ हैं. वीडियो को यूट्यूब पर देसी म्यूजिक फैक्ट्री चैनल पर रिलीज किया गया है.
यह गाने को पंजाब के अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है. हाल ही में सोनू सूद और फराह खान ने पंजाब से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे जो हम आपको दिखा चुके हैं. हालांकि, जब से कई तस्वीरें सामने आईं, गाने को लेकर चर्चा पैदा हो गई और अब जब यह गाना आ गया है, तो इसे कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
सोनू सूद और फराह की बात करें तो ये पहले भी साथ काम कर चुके हैं. दरअसल सोनू सूद ने फराह खान की 2014 की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में एक अहम भूमिका निभाई. हालांकि, इस नए गाने को टोनी कक्कड़ और अल्ताफ रजा ने आवाज दी है.