द एचडी न्यूज डेस्क : प्रवासी मजदूरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ये खुशखबरी कोई और नहीं बल्कि अभिनेता सोनू सूद देने जा रहे हैं. जी हां, आज सोनू का जन्मदिन है और उन्होंने अपने जन्मदिन पर प्रवासियों को शानदार तोहफा देने का एलान किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के PravasiRojgar.com लिए तीन लाख नौकरियों के लिए मेरा करार. यह सभी अच्छे वेतन, PE, ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं. धन्यवाद AEPC, CITI,Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban CO, Portea और अन्य सभी का.
सोनू सूद ने एक ऐप भी लॉन्च किया है. जिसके जरिए वह तीन लाख़ लेागों को रोजगार मुहैया कराएंगे. इतना ही नहीं सोनू सूद बाढ़ से प्रभावित बिहार और असम में इस मुहिम को तेजी से चलाने वाले है.
आपको बता दें कि इसके पहले भी सोनू सूद कई बार लोगों की मदद कर चुके हैं. कई लोगों ने तो सोनू सूद को भगवान का दर्जा दिया. इसके साथ ही आज अपने जन्मदिन के अवसर पर सोनू सूद एक हेल्थ कैंप का आयोजन भी करने वाले हैं. उनका मानना है इस कैंप में वह कम से कम 50 हज़ार लोगों की मदद करेंगे.