डेस्क : अभिनेता सोनू सूद अक्सर अपने अनेक-अनेक रूप के कारण सुर्ख़ियों में रहते है. इधर कोरोना महामारी के दौरान लगे हुए लॉकडाउन के वक्त बहुत से जरूरतमंदों की मदद की है. जिससे जनता उन्हें बहुत पसंद करती है. सोशल मीडिया पर सोनू सूद हमेशा कुछ-न-कुछ शेयर करते रहते हैं. इसबार सोनू सूद ने दूध वाले को पीछे बैठा कर रिक्शा चलाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है जो वाकई बहुत ही मजेदार है और इस वीडियो का उनके फैंस खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
सोनू सूद ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने कमल कुमार नाम के दूधवाले का रिक्शा ले लिया है और उसे चला रहे हैं. कमल कुमार पीछे बैठे हुए हैं. दोनों के बीच बड़ी ही मजेदार बातचीत भी चल रही है. सोनू सूद ने ब्लैक पैंट और नीली शर्ट पहन रखी है. साथ ही उन्होंने काले रंग के जूते भी पहन रखे हैं. बातचीत के दौरान सोनू सूद दूधवाले से पूछते हैं कि वे उन्हें दूध कितने रुपए में देंगे, तो इस पर कमल कुमार 50 रुपये बताते हैं. सोनू सूद इस पर हैरानगी जताते हुए कहते हैं कि वे इतना रिक्शा चलाकर मेहनत कर रहे हैं, क्या उन्हें डिस्काउंट भी नहीं मिलेगा? इस पर दूधवाले उन्हें डिस्काउंट देने से मना कर देते हैं.
आगे दूधवाले सोनू सूद से कहते हैं कि उन्हें बिना पानी मिला हुआ दूध मिलेगा. तो वहीं सोनू सूद पूछते हैं इसमें मलाई जमेगी, तो दूधवाले हां में जवाब देते हैं. बता दें, सोनू सूद के इस वीडियो को अब तक 24 लाख 83 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इस पर खूब प्रतिक्रिया भी हार्ट इमोजी बनाकर दे रहे हैं.
