मुंबई : साल 2020 कई लोगों के लिए परेशानी भरा रहा है. ऐसे में कई एक्टर्स ने भी अपनी नौकरी गंवाई है तो कई आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं शिवकुमार वर्मा. एक्टर और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) से जूझ रहे हैं. यह एक तरह की फेंफड़ों की बीमारी है. बताया जा रहा है कि शिवकुमार की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. खबर ये भी हैं कि शिवकुमार और उनका परिवार एक्टर के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं.

CINTAA ने शिवकुमार के लिए मांगी आर्थिक मदद
ऐसे में CINTAA ने शिवकुमार की आर्थिक मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से गुहार लगाई गई है. एसोसिएशन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में शिवकुमार वर्मा की हालत के बारे में बताते हुए सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और सनी देओल को टैग किया है. साथ ही आम जनता के लिए शिवकुमार की बैंक डिटेल्स दी है ताकि उनकी मदद की जा सके.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मदद के लिए अर्जेंट कॉल. CINTAA के सदस्य शिवकुमार वर्मा CODP से जूझ रहे हैं और उन्हें COVID-19 होने का संदेह भी है. उन्हें अस्पताल के खर्चों के लिए अर्जेंट फंड की जरूरत है. हमारा आग्रह है कि प्लीज आप जो भी मदद करते सकते हैं, करें.

एसोसिएशन की ओर से यह पोस्ट कई बार की गई है और हर बार अलग-अलग सेलेब्स को टैग किया गया है. एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में CINTAA के अमित बहल ने बताया कि शिवकुमार वर्मा एसोसिएशन के एक्टिव मेंबर हैं. CINTAA को उनकी हालत के बारे में पता लगने के बाद उन्होंने एक्टर के खाते में 50 हजार रुपए डाल दिए हैं. उनके मुताबिक, वर्मा को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके इलाज में तीन-चार लाख रुपए का खर्च आएगा. शिव कुमार की बेटी ने CINTAA से मदद की गुहार लगायी थी.