बॉलीवुड : बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई. अभिनेता अभिषेक बच्चन को शूटिंग के वक्त चोट लग गई. बता दें बुधवार की देर रात अभिषेक बच्चन शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान चोट लग गई. चोट गहरी होने के चलते उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं अब खुद अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए फैन्स को हेल्थ अपडेट दी है.
बता दें अभिषेक ने फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है. अभिषेक इसमें लाइट ब्लू की हुडी, ब्लू जींस और व्हाइट शूज पहने हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है.

फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, पिछले बुधवार को मेरी नई फिल्म के सेट पर चेन्नई में एक अजीब दुर्घटना हुई थी.जिससे मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया. इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है. तो मुंबई वापस आना पड़ा. अब सर्जरी की गई है. और अब मैं वापस चेन्नई में काम फिर से शुरू करने के लिए तैयार हूं. जैसा कि वो कहते हैं, शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा, मर्द को दर्द नहीं होता. ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ. मैं आपकी शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं.
बता दें कि कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी अराध्या को छोड़ने गए थे. ऐश्वर्या मनिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन’ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के ओरछा रवाना हुईं थी. इस दौरान अभिषेक की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें उनके दाहिने हाथ में स्लिंग लगी हुई नजर आ रही थी इसके साथ ही उनके हाथ की उंगलियों में भी पट्टियां बंधी हुई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक इन दिनों फिल्म ‘दसवीं’ कर रहे हैं जिसमें वो एक ऐसे नेता की भूमिका में जो बहुत कम पढ़ा लिखा है.