रांची : पारा शिक्षकों को हक दिलाने हेतु राजधानी में गतिविधियां तेज हो गई है. आज होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले कांग्रेस के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और जामतारा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मिल कर पारा शिक्षकों की उचित मांग को लेकर ध्यान आकृष्ट किया. दोनों ने कहा कि भाजपा ने इन पर गोलियां ओर लाठियां चलाई. इनको बेरहमी से मारा-पीटा. यहां तक की कई पारा टीचर्स की जान तक ले ली. लेकिन हमारी सरकार इनका हल निकलेगी. इनका कल्याण हमारे डायनामिक मुखिया हेमंत सोरेन से ही संभव है.
गौरी रानी की रिपोर्ट