PATNA: 16 January से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी। बिहार की राजधानी पटना के सारे सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के सभी वर्गों की शैक्षणिक गतिविधियों पर जो रोक लगाए गए थे। उस आदेश को पटना डीएम पटना ने निरस्त कर दिया है।
कल सोमवार यानी की 16 जनवरी 2023 से सुबह के 9:30 बजे से दोपहर के 2:30 बजे तक सभी शैक्षणिक गतिविधियां चलेंगे 9:30 बजे सुबह के पूर्व अथवा दोपहर के 2:30 बजे के बाद अगर किस कोई शैक्षणिक गतिविधियां की जाती है, तो उन विद्यालयों के खिलाफ पटना डीएम की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे कि पूरे बिहार में शीतलहर का कहर जारी है। ठंड को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट