PATNA: अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद है। राजधानी पटना में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है। हिंसा को रोकने के लिए खुद पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह सड़क पर उतर गए हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए डाकबंगला चौराहे पर चौकसी का जायजा लिया। डीएम-एसएसपी के साथ पुलिस बल के जवान भारी संख्या मौजूद दिखे। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने द एच डी मीडिया से खास बातचीत करते हुए छात्रों से अपील की है कि बंद के दौरान
शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें। किसी तरह की हिंसा या अप्रिय घटना बर्दाश्त नही की जाएगी।
पटना के दानापुर में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ बिहार सरकार सख्त कार्रवाई के मूड में है।
पटना जिलाधिकारी ने कहा कि वीडियो फुटेज और व्हाट्स एप मैसेज के आधार पर इस सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस सब के बीच उन्होंन जो सबसे बड़ी बात कही वह यह है कि इस हिंसा में कोचिंग सेंटरों के मालिकों की भूमिका की जांच की जा रही है। जिन कोचिंग संस्थानों के संलिप्तता होगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट
अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा फैलाने वाले छात्रों और कोचिंग संचालकों पर होगी कार्रवाई

Leave a comment
Leave a comment