जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: कोरोना का चेन तोड़ने के लिए सरकार ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनाती की गयी है। लोगों को घर से नहीं निकलने की अपील की जा रही है लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
जिला मुख्यालय के ट्रैफिक चौक पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। ग्रामीण क्षेत्रों की तो हालत और भी बदतर है लेकिन इसके बाद भी सड़क से लेकर सब्जी बाजारों तक जरूरतमंद लोग निकल रहे हैं। इस दौरान लॉकडाउन के अनुपालन के नाम पर विभिन्न जगहों पर पुलिस की मनमानी भी दिख रही है। सड़क पर जा रहे लोगों को जबरन रोककर पुलिस पीट रही है। उनसे पूछताछ तक नहीं की जा रही है। बुधवार को जिला मुख्यालय के ट्रैफिक चौक पर दर्जनों लोगों को पुलिस ने दंडित किया। उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक करवाने के बाद गलती मानने पर ही जाने दिया गया।