ROHTAS :बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब पीने और बेचने के मामले में कोई गिरावट देखने को नहीं मिल रही। इन पर दिन शराब पीने या बेचने के जुर्म में लोगों को गिरफ्तार किया जाता है। इसी बीच दो वीडियो बिहार के रोहतास जिले के कोचस से वायरल हो रही है। जिसे देखकर आप चौक जायेंगे।
आपको बता दें कि ,वीडियो में एक युवक हाथ में शराब की बोतल लिए हुए बोल रहा है कि , ‘लोग कहते हैं मैं शराबी हू’ गाने पर एक्टिंग करते हुए फिल्मी स्टाइल में इस वीडियो को सूट कर वायरल किया गया है। वहीं दूसरे वीडियो में युवक अपने दो से तीन दोस्तों के साथ खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो में देखा जा रहा है।
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि द एचडी न्यूज़ नहीं कर रहा है। लेकिन वायरल वीडियो में रोहतास जिले के कोचस के एक आदर्श बाल विद्यालय भवन का बोर्ड दिख रहा है। जिससे पता चलता है की यह वीडियो कोचस का ही है। मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहा है युवक रोहतास जिले के कोचस का रतन लाल बताया जा रहा है।
इतना ही नहीं जिस फेसबुक आईडी से इस वीडियो को पोस्ट किया गया था, वह भी रतन लाल के नाम से ही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ,वीडियो में दिख रहा है शख्स भी रतनलाल ही हैं जो रिल्स बनाने का पहले से ही काम करता है। यह विडिओ होली के दिन ही शराब पार्टी करते हुए रील्स बनाकर इस वीडियो को वायरल किया गया है।
फिलहाल इस वीडियो को रतन लाल ने अपने फेसबुक से डिलीट कर दिया गया है। लेकिन तमाम सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि, इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट