JAMUI: एक दिन पूर्व चकाई पुलिस द्वारा बटपार नावाडीह से लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार अपराधी गजेंद्र सिंह झारखंड के देवीपुर थाना स्थित सीएसपी में हुए लूट कांड का आरोपी निकला। वहीं पुलिस ने उसके घर से देवीपुर थाना के लालोडीह स्थित सीएसपी से लुटे गए 40 हजार रुपया सहित कुल 87 हजार 700 रुपया एक काले बेग में रखा बरामद किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक रविशंकर यादव ने बताया कि बीते 25 अगस्त को देवीपुर थाना के लालोडीह स्थित सीएसपी में हुए लूट की जानकारी झारखंड पुलिस द्वारा चकाई पुलिस को दी गई तथा बताया गया कि इसमें 5 लुटरे में एक चकाई थाना का बटपार नावाडीह निवासी गजेंद्र सिंह भी इस लूट में शामिल है।
इसी को देखते हुए चकाई थानाध्यक्ष सीपी यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गजेंद्र सिंह के घर छापेमारी कर उसके घर से एक देशी लोडेड कट्टा,87 हजार 700 नगदी सहित एक पल्सर बाइक भी बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि गजेंद्र सिंह आपराधिक किस्म का आदमी है तथा पूर्व में भी इसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि सीएसपी लूट कांड में शामिल दो अन्य लुटेरों को भी झारखंड पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।इस मामले में चकाई पुलिस 219/22 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
जांच पड़ताल के बाद इसे झारखंड पुलिस भी रिमांड पर लेगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने इस कार्य के लिए चकाई पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए कहा कि उन्होंने बुद्धिमत्ता पूर्वक त्वरित कार्रवाई करके लूट के बैग के साथ पैसा बरामद किया है इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे मृत्युंजय पंडित, अभिनन्दन कुमार, जैनेंद्र कुमार, अशोक सिंह सहित थाना पुलिस बल शामिल थे।
जमुई के चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट