PATNA: बिहार का ताजा अपराधिक हालात पर जिला मुख्यालय एडीजी जी एस गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए पूरी जानकारी दी। मद्य निषेध बिभाग के एग्जाम के दौरान अभी तक 303 अभियार्थी गिरफ्तार किए गए हैं। सबसे अधिक 78 भागलपुर में गिरफ्तार हुए है। कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है।
अगस्त तक 274 मानव तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पोस्को एक्ट में अगस्त तक 317 अपराधी को सजा दी गई है। 4 को फाँसी भी हुई हैं। आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा बड़े लोगो का धौश दिखाकर अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार का मामले पर एडीजी हेडक्वॉर्टर से दिए गए बयान के मुताबिक कई धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आदित्य कुमार पूर्व एसएसपी को अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्त को रिमांड पर लिये जाएगा। स्पीडी ट्रायल किया जाएगा। आदित्य कुमार पूर्व एसएसपी ने भी इस मामले में साजिश रची गई है। आदित्य कुमार के खिलाफ कार्रवाई होगी।
आदित्य कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप के छुटकारा को लेकर साजिश रचा। पूर्णिया एसपी को लेकर एडीजी ने बयान देते हुए कहा कि कानून सम्मत कारवाई होगी। दुरंतो एक्सप्रेस में लूट की घटना पर एडीजी जी एस गंगवार ने बताया कि जल्द होगी गिरफ्तारी। रेल पुलिस और आरपीएफ जांच कर रही हैं।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट