द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. गांधी सेतु पर सुबह-सुबह हादसा हो गया. ओवरटेक करने की कोशिश में एंबुलेंस से जा यात्रियों से भरा ऑटो टकराया. करीब आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बताये जा रहे हैं.
पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली गांधी सेतु पर शनिवार सुबह-सुबह एक हादसा हो गया. यहां ओवरटेक करने की कोशिश में यात्रियों से भरा एक ऑटो सामने से आ रहे एंबुलेंस से जा टकराया. जिसमें ऑटो में बैठे आधा दर्जन से ज्यादा यात्री चोटिल हो गए. जिनमें एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दोनों गाड़ियों को भी भारी नुकसान हुआ है.
मामला में बताया गया कि हादसा पुल के पाया संख्या-41 के पास घटित हुई. जब पटना से जा रहे एंबुलेंस के सामने हाजीपुर की तरफ से आ रही ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गई. तेजी से हुए भिड़ंत में ऑटो में बैठे बुरी तरह से चोटिल हो गए, जिनमें एक यात्री को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं इस दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था. हालांकि एंबुलेंस के ड्राइवर को चोटें आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट