SULTANGANJ: भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत के स्थानडीह महादलित टोला मे बाढ के पानी में डुबने से एक नबालिक युवती की मौत हो गई।
वहीं मिरहट्टी पंचायत के मुखिया अशोक यादव ने बताया कि कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर विर्सजन करने गये नबालिक युवती क्रांति कुमारी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई हैं।
नबालिक युवती का नाम क्रांति कुमारी , उम्र 13 वर्ष , पिता पंकज मांझी साकिन स्थानडीह महादलित टोला का रहनेवाली हैं।
इस घटना को लेकर सीओ शंभुशरण राय,थानाध्यक्ष लाल बहादुर को सूचना देने पर घटना स्थल पर पहुंचकर डूबी युवती का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी मे जुट गई हैं। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट