द एचडी न्यूज डेस्क : कटिहार में नाव हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि केलाबाड़ी गांव के लोग महानंदा नदी के नंदनपुर घाट पर नाव से पहुंच रहे थे, तभी बीच नदी में नाव पलट गई. इस नाव में दर्जनों लोग सवार थे. साथ ही बाइक और साइकिल भी लदी रहती थी. लेकिन वहां मौजूद लोगों की मदद से सबको सकुशल बाहर निकाला गया.
घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. मौजूद लोगों की मदद से नाव सवार सभी को सुरक्षित निकाल लिया है. लेकिन घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. नाव पलटने का एक मात्र कारण यह था कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. जिसके कारण नाव बीच नदी में ही पलट गई. हालांकि गनीमत यह रही कि नाव नदी के घाट के करीब पहुंच चुकी थी और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.