PATNA CITY: राजधानी पटना के पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर एक युवक के गंगा स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई। युवक पटना सिटी के बाहरी धवलपुरा निवासी 22 वर्षीय रंजन बताया जा रहा है।
गंगा में स्नान करने के दौरान युवक के डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन गंगा नदी में शुरू कर दिया गया है। स्थानीय चौक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
युवक की तलाश गंगा नदी में की गई स्थानीय लोगों ने भी युवक की तालाश की। नदी के दूसरे धार पर युवक की लाश बरामद की गई । युवक की मौत की खबर ने पूरे इलाके में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि गंगा में चार दोस्त गंगा स्नान करने गए थे।
गंगा में पलास्टिक फेंके जाने के कारण वह सफाई अभियान चलाने की कोशिस के साथ गंगा में बहते पलास्टिक को निकालने लगा। तभी वह तेज धार के साथ गंगा में डूबने लगा। उसके तीन दोस्तों ने खूब कोशिस की मगर वह अपने दोस्त को बचा नहीं सके।
पटना सिटी से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट