द एचडी न्यूज डेस्क : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं की ओर से आज पटना के बीएन कॉलेज से कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया. छात्रों की मांग है कि बिहार सरकार द्वारा महाविद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राओं और अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने की बात कही गई थी, लेकिन इस बात पर अमल नहीं करती है.
वहीं छात्रों ने कहा कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को पचास हजार रुपए दिए जाने थे. लेकिन अभी तक काफी कम छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई है. छात्रों का कहना है कि सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देती अमल नहीं करती है. भारी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट