रांची : झारखंड के बरही में हुई रूपेश पांडेय की हत्या के विरोध में शुक्रवार को राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की. रूपेश पांडेय के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. भारी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते दिखायी दिए.
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रेम प्रतीक ने कहा कि झारखंड की हेमन्त सोरेन की सरकार निकम्मी साबित हो रही है. यह सरकार गरीब, युवा और महिला विरोधी सरकार है. एक तरफ सरकार मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून लाने की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ एक हिंदू नाबालिग लड़के की हत्या के बाद कोई बयानबाजी नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि जब झारखंड में तबरेज नाम के एक चोर की हत्या होती है तो उसका मामला यूएन तक उठाया जाता है. वहीं रूपेश पांडेय की हत्या के मामले में कोई भी कुछ नहीं बोल रहा क्यों कि रूपेश एक हिंदू लड़का है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम नही उठाती है तो अखिल भारतीय हिन्दू परिषद देश भर में चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में झारखंड के युवा हेमंत सोरेन का बहिष्कार भी करेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट