PATNA CITY : पटना सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है । पटनासिटी के मौड़ी गली में महिला से छिनछोरी को 2 बदमाशों ने अंजाम दिया है। आपको बता दें कि बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन अपराधी नित्य नए-नए अपराध को अंजाम देते आ रहे हैं। अब ऐसे में 2 बदमाशों ने पटना सिटी के अति व्यस्ततम मंडी मौड़ी गली में आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। जहां एक महिला से सोने की दो हाथों की चूड़ी और सोने की अंगूठी मोबाइल सहित 2000 रुपए छीन कर फरार हो गए हैं।
पूरा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के मौड़ी गली की है, जहां पर पटना सिटी के चौक की रहने वाली एक महिला संतोष अग्रवाल से 2 बदमाशों ने सोने की दो चूड़ियां एक अंगूठी सहित मोबाइल और 2000 रूपये नगद सहित झोला लेकर फरार हो गया। हालांकि मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दे दी गई।
जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लगी हुई है। पीड़ित महिला संतोष अग्रवाल ने बताया कि वह अपने घर चौक से मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रही थी। उसी दरम्यान दो बदमाश उनके आगे पीछे चलने लगे और उन्हें डरा धमका कर दो सोने की चूड़ियां एक अंगूठी 2000 रूपये और मोबाइल सिम चोरी कर फरार हो गया ।
हालांकि इन दोनों बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें दोनों बदमाश सीसीटीवी में दिख रहे हैं। महिला ने उन दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है। फिलहाल पीड़ित थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। देखने वाली बात यह होगी की दोनों बदमाश पुलिस के पकड़ में कब तक आते हैं।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट