खगड़िया : जिले में एक दूध व्यापारी के मोटरसाइकिल की डिक्की से लगभग साढ़े चार लाख रुपए की चोरी हुई है. घटना मानसी थाना क्षेत्र के मानसी बाजार के पास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमनी गांव का रहनेवाला एक दूध व्यापारी ने मानसी बाजार के एसबीआई की शाखा से रुपए की निकासी कर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में नास्ते के ठेले को देखकर वह रुक गया और नाश्ता करने लगा.
इसी दौरान उसने दोनों तरफ से दो मोटरसाइकिल को आते हुए देखा. इसी दौरान जब उसकी नजर डिक्की पर पड़ी तो डिक्की खुली हुई थी और सारा रुपया गायब था. तभी पास के दुकान पर बैठा आदमी भी शोर मचाने लगा कि आपका पैसा लेकर भागा. तब तक मोटरसाइकिल सवार वहां से फरार हो गया था. हालांकि व्यवसायी की मानें तो उसने किसी को डिक्की खोलते या रुपए निकालते हुए नहीं देखा है. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो इसके बाद पीड़ित दूध व्यवसाई ने मानसी थाना को लिखित आवेदन देकर रुपए की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.
वहीं इन सब के बीच पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी की मानें तो संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का निर्देश दिया है. अगर वहां से कोई सुराग मिलती है तो मामले का जल्द उदभेदन हो जाएगा.
अनिश कुमार की रिपोर्ट