BHAGALPUR – भागलपुर में लोदीपुर थाना के समीप गोराडीह – बायपास मुख्य मार्ग पर एक स्कॉर्पियो से पुलिस ने तकरीबन 240 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है | बताया जा रहा है कि गोराडीह थाना की पुलिस को शराब तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी | इसके उपरांत गोराडीह थाना की पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो की घेराबंदी की लेकिन स्कॉर्पियो का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया |
वहीं गोराडीह पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना लोदीपुर थाना की पुलिस को दिया | इसके पश्चात लोदीपुर थाना की पुलिस और गोराडीह थाना की पुलिस ने तुरंत संयुक्त रूप से एक छापेमारी टीम का गठन कर लिया और बिना समय गंवाए अचूक घेराबंदी करते हुए शराब लदी उक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है| इस दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक मधेपुरा के अरविंद यादव के पुत्र चीकू कुमार को भी गिरफ्तार किया है|
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने रॉयल पार्टी ब्रांड के 750 एमएल का 165 बोतल और 375 एमएल का 312 बोतल यानी कुल 477 बोतल में करीब 240.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है| यहां आपको बता दें की उक्त छापेमारी टीम में लोदीपुर थाना के एसआई परमानंद कामत, एएसआई संजय कुमार सिंह, एएसआई राजू पांडेय, गोराडीह प्रभारी एसआई आशुतोष कुमार, एसआई बिनोद कुमार के अलावा पुलिस के कई अन्य जवान मौजूद थे।
भागलपुर से अजित कुमार की रिपोर्ट