रालोसपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया की गोपालगंज तिहरे हत्याकांड के पीड़ित जेपी यादव के परिवार से मिलने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा गोपालगंज पहुंचे लेकिन वहां प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर कुशवाहा को परिजनों से मिलने से रोका।
स्थानीय थाना प्रभारी और एसडीओ ने कुशवाहा को आगे जाने से रोका। उपेंद्र कुशवाहा ने प्रशासन से कहा कि यह कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं है इसलिए उन्हें कहीं भी जाने से रोका नहीं जा सकता है लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा की जिलाधिकारी महोदय ने किसी को भी आगे जाने की अनुमति नहीं दी है।
पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि यह बात समझ से परे है कि वर्तमान लॉक डाउन की स्थिति में किसी को सड़क पर चलने की मनाही नहीं है तो फिर उन्हें पीड़ित लोगों से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है। कहीं ना कहीं यह सरकार की मंशा को उजागर करता है कि सरकार नहीं चाहती है कि विपक्ष के लोग पीड़ित लोगों से मिल पाए।
यह सरकार का बेहद नकारात्मक रवैया है और सरकार चाहती है कि कैसे भी विपक्ष की आवाज को दबा दिया जाए। यहां ना कोई राजनीतिक गतिविधि होनी थी ना कोई मीटिंग सिर्फ पीड़ित परिवार को सांत्वना देने जाना था। सरकार का ऐसा रवैया जनतंत्र और लोकतंत्र के खिलाफ है।