PATNA: राजधानी पटना के इको पार्क के समीप की अगवा युवक को पटना पुलिस ने वरामद कर लिया है। युवक से अपहरकर्ताओं ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। अगवा युवक के फोन से ही अपहरणकर्ता रकम की डिमांड कर रहे थे। बरामदगी को लेकर गठित विशेष टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की। पूछताछ में पता चला है कि सचिवालय थाना के इको पार्क इलाके से फुलवारी शरीफ के निवासी 30 वर्षीय युवक प्रीतम कुमार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।
युवक रविवार की शाम से ही गायब था लेकिन अचानक उसी के मोबाइल फोन से परिजनों को किसी ने कॉल कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। परिजनों ने आनन-फानन में सचिवालय थाने की लिखित आवेदन देकर को जानकारी। प्रीतम की मां रानी देवी व अन्य परिजन कई बार सचिवालय और रूपसपुर थाना गए लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। बाद में वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है और उस से मुक्त कराने के लिए विशेष टीम बनाई गई।
युवक के मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन खेमनीचक इलाके का मिला लेकिन थोड़ी देर बाद लोकेशन बदल गया। टीम सोमवार की देर रात तक बाईपास इलाके में छापेमारी की। लोकेशन के आधार पर पटना के इनकम टैक्स चौराहे से युवक बरामद किया गया। इस मामले में चार की गिरफ्तारी हुई जिसमें दो युवक एवं दो महिला शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा भी हो सकता है। इस एंगल से भी पुलिस मामले की तफ्तीस कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट