PATNA: शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद देश की सियासत गर्म है। बिहार आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगी।
बिहार आम आदमी पार्टी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “भाजपा के इशारे पर सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फर्जी गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी, बिहार द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगी।
आम आदमी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सर्वविदित है कि भाजपा के इसारे पर सीबीआई द्वारा कल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में आज दिन में दो बजे आम आदमी पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता एवं नेता गन भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट