पटना: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से बिहार आने को इच्छुक बिहारी के प्रवासी मजदूरों को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और बिहार प्रभारी संजय सिंह अपने साथ हवाईजहाज में साथ लेकर बुधवार रात पटना एयरपोर्ट पर उतरे। आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार अपने प्रवासी मजदूरों, कामगारों और छात्रों को सम्मान के साथ बिहार बुलाने में फेल साबित हो गई है। आज मैंने अपने सांसद कोटे में पूरे एक साल के लिए मिलने वाले कुल 34 मुफ्त हवाई जहाज यात्रा के टिकटों का इस्तेमाल वैसे बिहारियों के लिए किया जो दिल्ली में फंसे थे और विभिन्न कारणों से जल्द अपने गांव वापस आना चाह रहे थे। संजय सिंह ने दावा किया कि केंद्र और बिहार सरकार की नीतियों के शिकार हज़ारों बिहारी प्रवासी मजदूरों को आम आदमी पार्टी की ओर से हमलोगों ने बसों और ट्रेनों से अपने खर्चे पर बिहार भिजवाया है।
