PATNA: आम आदमी पार्टी (आप), बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा को फ़ोन कर कल रात को गाली गलौज एवं धमकी दी गयी। इस मुद्दे को लेकर बबलु प्रकाश ने पटना के सुल्तान गंज थाने में एक एफ.आई.आर. भी दर्ज करायी है।
कल रात क़रीब 12.19 बजे प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश को 8986407120 नंबर से फ़ोन कर भद्दी भद्दी गालियाँ दी गयी और उन्हें देख लेने की भी धमकी दी गयी। रात क़रीब 12.23 बजे उसी नंबर से प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा को भी फ़ोन आया परन्तु फ़ोन उठाने के बाद किसी की आवाज़ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रही थी।
आप के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिन्हा ने कहा कि हमारी पार्टी समय समय पर जनहित के मुद्दों पर सरकार से जनता के हित की बात करती है। कुछ असामाजिक तत्वों को यह बात ठीक नहीं लग रही है इसलिए वो इस तरह की हरकत कर रहे हैं।
आप नेताओं ने सरकार से यह माँग की है कि इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए एवं हमें उचित सुरक्षा प्रदान की जाए।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट