PATNA: आप के जनसंवाद सह सदस्यता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पटना के मीठापुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आप के युवा नेता अभिमन्यु कुमार तथा अमरनाथ कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पटना की ज़ोनल प्रभारी उमा दफ़्तुआर मुख्य अतिथि के रुप में तथा प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा, पटना पूर्वी के सह प्रभारी राहुल कुमार सिंह, बांकीपुर विधानसभा के कांटैक्ट पर्सन सुनील कुमार, पूर्व प्रदेश सचिव उमाशंकर प्रसाद मुख्य रुप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर वहाँ उपस्थित लोगों के संबोधित करते हुए पटना की ज़ोनल प्रभारी उमा दफ़्तुआर ने कहा कि पूरे देश आज लोग आप को एक मज़बूत एवं ईमानदार विकल्प के रुप में देख रही है। बिहार में भी यहाँ के युवाओं में पार्टी के प्रति अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं हैं। डबल इंजन की सरकार की दोनों इंजन पूरी तरह फेल हो गयी है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट