PATNA : महाराष्ट्र में शिवसेना के संस्थापक और बाल ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आज पटना आ रहे हैं. इसी के साथ आज का दिन राजनीतिक मायने में काफी खास माना जा रहा है. आदित्य ठाकरे आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही दोनों एक साथ मंच साझा करेंगे. जिसको लेकर अब सियासी अटकलें तेज हो गई है.
बता दें कि, बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट किया जा रहा है. वहीं, उनके मुलाकात को लेकर भी यही कहा जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर ही दोनों के बीच बातचीत होगी. वहीं, लोकसभा चुनाव भी होने वाला है, जिसको लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.
बता दें कि, आज आदित्य ठाकरे करीब 3 घंटे तक पटना में रहेंगे। वहीं, आदित्य ठाकरे से मुलाकात को लेकर पटना में तैयारी पूरी कर ली गई है. आदित्य ठाकरे एयरपोर्ट से सीधे करीब 3:00 बजे तक तेजस्वी यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचेंगे। वहीं, इस मुलाकात को लेकर अभी से ही राजनीति गर्म हो गई है. अब देखने वाली बात होगी कि आगे आखिरकार क्या कुछ बातें सामने निकलकर सामने आती है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट