नवादा : बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर आ रही है. नवादा में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर चौक पर से एक मोटरसाइकिल से 76 बोतल शराब के साथ एक शराब कारोबारी युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. साथ ही एक करोबारी भागने में सफल रहा.
थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रभु कुमार गुप्ता ने गोविंदपुर चौक से एक मोटरसाइकिल बीआर 27के 7076 से 76 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया. दूसरा युवक पुलिस को देख मोटरसाइकिल से कुद कर भागने में सफल रहा. जब्त शराब में सिग्नेचर 750 एमएल के चार बोतल तथा 375 एमएल के एक बोतल, इम्पोरियल बुल्लू 750 एमएल के एक बोतल तथा किंगफिशर वियर 500 एमएल के 70 बोतल यानी कुल 76 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
आपको बता दें कि गिरफ्तार युवक नारदीगंज थाना के परमा गांव निवासी सिताराम सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार बताया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि शराब अधिनियम के तहत गिरफ्तार युवक और जप्त मोटरसाइकिल पर प्राथमिकी दर्ज कि जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.