द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. पटना के पीरबहोर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. मुसहलेपुर हाट के कारगिल गली में छापेमारी की गई है.
आपको बता दें कि पुलिस को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब हुआ है. साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. कबाड़ी की दुकान की आड़ में शराब का धंधा चलता था. युवक राघोपुर वैशाली से लाकर शराब की तस्करी करता था. युवक दो सालों से शराब की तस्करी कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.
राजन कुमार की रिपोर्ट