बरकट्ठा : हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम पेंसरा में पानी के हीटर से करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई. घटना रविवार की शाम को उस वक्त हुई, जब वाटर हीटर से पानी गर्म किया जा रहा था. इसमें ग्राम पेंसरा निवासी सागर कुमार (14) पिता बहादुर प्रसाद करंट की चपेट में आ गया.

गंभीर रूप से घायल सागर कुमार को इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सागर ने अपने घर में नहाने के लिए पानी गर्म करने हेतु वाटर हीटर लगा रखा था. यह जानने के लिए कि पानी गर्म हुआ या नहीं, वह उसने उसे छू लिया.

तभी उसकी उंगली हीटर को छू गई. इसके साथ ही करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सागर कुमार अपने घर का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक सागर कुमार गंगपाचो के स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. घटना की सूचना मिलने पर उसके स्कूल में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. शोक सभा में निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक समेत अन्य लोग शामिल हुए.