PATNA: राजधानी पटना में आए दिन अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। उसी कड़ी में आज राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साइन नेत्रालय रोड में उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अचानक बीच रोड पर एक लड़के के द्वारा एक लड़की को चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। जिसके बाद उसे पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई।
बता दें की पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मेदांता हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स सोनी कुमारी को एक लड़के के द्वारा चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। कुमारी की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। वहीं वह मूल रूप से पूर्णिया जिले की रहने वाली है। कहीं ना कहीं आपसी विवाद का मामला सामने आया है।
हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि कुमार ने साफ तौर से बताया है कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं नेत्रालय रोड में मेदांता हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स सोनी कुमारी को एक लड़का द्वारा चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। लड़की पूर्णिया की रहने वाली है और कहीं ना कहीं आपसी विवाद का मामला बताया जा रहा है।
हालांकि पुलिस के द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है और लड़की के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं अगर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों आपस में बात करते हुए जा रहे थे फिर कुछ देर बाद अचानक लड़का लड़की के ऊपर चाकू से वार कर दिया सोनी देवी की मौत हो गई।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट