BANKA : बांका से बड़ी खबर आ रही है। जहां तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से पिकअप सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पिकअप सवार अन्य दो युवकों को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आस-पास अफरा तफरी मच गया।
जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरेली मुख्य मार्ग स्थित राय पोखर तारा मंदिर के समीप तेज रफ्तार एवं पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में पिकअप सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन-फानन में भागलपुर का मायागंज अस्पताल भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना निवासी 19 वर्षीय गोलू कुमार, पटना के फुलवारी शरीफ निवासी 15 वर्षीय अब्दुल खान एवं 23 वर्षीय मोहम्मद नौशाद तीनों युवक एक पिकअप वाहन से जूते चप्पल की कंपनी का प्रचार हेतु बांका जा रहे थे। इसी क्रम में बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा ने पिकअप वाहन में टक्कर मार दिया।
जिसमें पिकअप में सवार 19 वर्षीय गोलू कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि अब्दुल खान और मोहम्मद नौशाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। विशाल दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस में पहुंचकर दोनों घायलों को अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट