मुंगेर : जिले में पूरबसराय ओपी क्षेत्र के संकितता मोहल्ले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक का नाम तौहीद उर्फ गुड्डू है. आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. मृतक के बहनोई कमाल अंसारी की माने तो मृतक पढ़ा लिखा बेरोजगार था. आर्थिक तंगी के कारण उसने आत्महत्या कर ली. विगत तीन-चार वर्षो से मृतक हाजिसुभान गांव में रहने वाले अपनी बहन बहनोई पर आश्रित था.
गुड्डू के आत्महत्या करलेने से उसका पूरा परिवार मर्माहत है. मृतक अपने भाई-बहनों में सबसे छोटा है. घटना की सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया. लाश का पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट