SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के विशौनी पावर हाउस के पास रहने वाले इन्दु यादव का नाती नीतीश कुमार जिसकी उम्र 18 वर्ष थी, कटपुलवा में शौचालय करने जाने पर कटपुलवा नदी में डुबने से हुई मौत।
ग्रामीणों के द्वारा देखने पर परिजनों को सूचना दिये गये तभी परिजनों एंव ग्रामीणों के द्वारा कटपुलवा नदी से नीतीश कुमार का शव कटपुलवा नदी से बाहर निकाला गया। परिजनों के द्वारा घंटों सड़क जाम कर मुआबजे की मांग की गई। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर , सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु , पहुंचकर मुआबजे की बात कहने पर सड़क जाम को तोड़ा गया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर के मायागंज भेज दिया। वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नीतीश कुमार उम्र 18 वर्ष पिता बबलू यादव खगड़िया जिला के रहनेवाले हैं।
जो विशौनी पावर हाउस के पास रहनेवाले इन्दु यादव का नाती हैं। जो कटपुलवा पोखर मे शौचालय करने गये थे। तभी कटपुलवा पोखर में डूबने से मौत हो गई हैं। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट