मुंगेर : जिले में कासिम बजार थाना क्षेत्र के सरस्वती ज्ञान मंदिर निकट निवासी राजकुमार गुप्ता का 30 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार आज शाम अपने कमरे में पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली. वहीं परिजनों को तब पता चला जब वो कई घंटो से घर से बाहर नहीं निकला. वहीं जब परिजनों ने खिड़की के छेद से नीरज के कमरे में देखा तो नीरज पंखे से लटका हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने पंखे से लटके नीरज के शव को उतारा.
वहीं घटना की जानकरी मिलते ही कासिम बजार थाना पुलिस मोके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. वहीं बताया जाता है मृतक युबक जमालपुर में गिट्टी और बालू का कारोबार करता था. परिजनों की माने तो उनका कहना है की खगड़िया जिला में शिक्षा विभाग में कार्यरत जीवन पासवान की पत्नी स्वीटी कुमारी से एक साल से अधिक समय से नीरज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने कहा दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया.
उन्होंने बताया कि जीवन पासवान का घर हमारे घर के पीछे है और चार-पांच महीने पहले वो अपने परिवार को लेकर खड़गपुर चला गया. उन्होंने कहा की मृतक नीरज कई महीनो से महिला से शादी करना चाहता था जिसको लेकर बार-बार घर में कलह और मारपीट होता था. उन्होंने कहा आज भी इ स्वीटी कुमारी से शादी करने के लिए घर में झगड़ा किया लेकिन हमलोग ने महिला से शादी करवाने के लिए इंकार कर दिया जिसके वो गुस्से में आकर अपने कमरे में चला गया. वहीं जब वो कमरे से नहीं निकला तो हमलोगों को शक हुआ जिसके बाद हम नीरज के खिडकी के पास छेद से देखा तो वो पंखे में लटका मिला.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट