मुजफ्फरपुर : जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस जांच में जुटी. दरअसल, घटना शुक्रवार की अहले सुबह काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रेलवे कॉलोनी की है. जहां रेलवे कर्मचारी हरिशंकर चौधरी के पुत्र गुंजन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों ने डिप्रेशन में चल रहा था. परिवार वालों के द्वारा उसका इलाज भी करवाया जा रहा है. वहीं आज सुबह गुंजन ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही काजीमहमदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का सामने आया है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सोनू शर्मा की रिपोर्ट